बनकोट महोत्सव की धूम जारी,दोपहर में अर्चना गंगोला व शाम को खजान गुड्डू रहे मुख्य अतिथि,

एनएचएल नेटवर्क संवाददाता।

बनकोट महोत्सव की धूम जारी,दोपहर में अर्चना गंगोला व शाम को खजान गुड्डू रहे मुख्य अतिथि,चंदन बाणी विशिष्ट अतिथि के तौर पर  उपस्थित रहे।
बनकोट-गणाई गंगोली तहसील के बनकोट में महोत्सव का रंगारंग आयोजन जारी है,महोत्सव के तीसरे दिन दोपहर में स्थानीय कलाकारों,विद्यालयी बच्चोँ,चेतना पब्लिक स्कूल के बच्चोँ ने,क्षेत्र के स्टार कलाकार कल्याण बोरा,संजय पथनी आदि ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किये वहीं शाम को हंनी ग्रुप डांस,सुरेश दनपुरा व उनकी टीम,तन्नू रौतेला ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर आयोजन स्थल में संमा बांध दिया व बनकोट क्षेत्र में उमड़ी भीड़ को खूब मनोरंजीत किया।


वही कल दोपहर में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख गंगोलीहाट अर्चना गंगोला उपस्थित रही,वहीं शाम को मुख्य अतिथि पूर्व दर्जा राज्य मंत्री गुड्डू खजान ,विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य गणाई चंदन बाणी उपस्थित रहे,सभी अतिथियों का कमेटी ने पुष्प की माला पहनाकर,बैज/शौल अलंकृत कर व स्मृति चिह्न भैंट कर जोरदार स्वागत अभिनंदन किया,वहीं उनके साथ ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस गंगोलीहाट नारायण बोहरा,ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस गणाई अशोक बोरा समेत आदि प्रतिष्ठित व सम्मानित जन उपस्थित रहे,सभी का कमेटी ने बैज अलंकृत कर व स्मृति चिह्न भैंट कर स्वागत अभिनंदन किया।
वहीं मुख्य अतिथि अर्चना गंगोला ने महोत्सव समिति को महोत्सव हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की व शाम के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुँचे गुड्डू खजान व विशिष्ट अतिथि चंदन बाणी का कमेटी ने स्वागत किया।

Share This News