प्रदेश के पांच पहाड़ी जिलों में गरज- चमक के साथ बारिश की संभावना।
एनएचएल नेटवर्क।
देहरादून। उत्तराखंड में पिछले दो दिन से मौसम का मिजाज उसके बना हुआ है पहाड़ से लेकर मैदान तक धूप खेलने से तापमान में फिर बढ़ोतरी हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश के पांच पहाड़ी जिलों में गरज- चमक के साथ बारिश की संभावना है , इन जिलों में वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। जबकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा।
आज का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि आज 15 अप्रैल मंगलवार को उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय जनपदों चमोली ,उत्तरकाशी ,पिथौरागढ़ ,नैनीताल और चंपावत जिले में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने जिलों में बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी भी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश के अन्य जनपदों में आज मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि 16 अप्रैल को उत्तराखंड राज्य में हल्का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा , जिसका प्रभाव 17 अप्रैल को प्रदेश भर में दिखाई देने की संभावना है।
