बेरीनाग राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।

एनएचएल नेटवर्क संवाददाता।

बेरीनाग राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया गया जिसके अन्तर्गत मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ0 जे0 एन0 पन्त द्वारा समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को मतदाता शपथ दिलायी गयी। उन्होंने विद्यार्थियों से लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए कहा। महाविद्यालय के कैम्पस अम्बेसडर डॉ0 धीरज सिंह खाती ने बताया कि इस बार मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम ’’ वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम‘‘ की थीम पर मनाये जायेगें।

इसी विषय पर आधारित निबन्ध प्रतियोगिता में ईशा भट्ट, बी0एससी0 तृतीय सेमेस्टर ने प्रथम स्थान, परमिला, बी0एससी0 पंचम सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान, आंचल बोरा बी0ए0 पंचम सेमेस्टर एवं पायल कोहली, बी0ए0 तृतीय सेमस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबन्ध प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ0 पंकज यादव रहे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ0 बालम सिंह बिष्ट, डॉ0 ललित सिंह, डॉ0 अंजली देवी यादव ,डॉ0 मीनाक्षी गोस्वामी ने मतदाता जागरूकता के सम्बन्ध अपने विचार व्यक्त किये। इस कार्यक्रम के दौरान 10 नये मतदाताओं के आनलाईन फार्म 6 भरवाये गये। कार्यक्रम में बीएलओ जानकी देवी, बबीता आर्या, महाविद्यालय के कर्मचारी नवीन पन्त, संगीता देवी, अजय कुमार, कौशल उप्रेती, सुयश पन्त, मनोज परिहार, मनोज कुमार, तनुजा, दीपक मनराल, शमशेर सिंह, हरि प्रसाद पन्त उपस्थित रहे।

Share This News