गुरुकुल श्री बदरी नारायण संस्कृत विद्यालय रायकोली थराली में आयोजित राम कथा में सहायक निदेशक संस्कृति उत्तराखंड सरकार डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल सिरकत की।
रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली।गुरुकुल श्री बदरी नारायण संस्कृत विद्यालय रायकोली थराली में आयोजित राम कथा में सहायक निदेशक संस्कृति उत्तराखंड सरकार डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल सिरकत करते हुए। यहां पर संचालित किए जा रहे संस्कृति विद्यालय की जमकर सराहना करते हुए इसे कक्षा 1 से 12 तक संचालित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
रायकोली में आयोजित रामकथा के दौरान प्रसिद्ध कथावाचिका राधिका जोशी “केदारखण्डी” ने हनुमान जी का लंका में प्रवेश और सीता से मिलन की कथा का श्रवण कराया।इस मौके पर मौजूद सहायक निदेशक संस्कृत उत्तराखंड सरकार आचार्य डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने रामकथा का श्रवण करते हुए रायकोली में संचालित संस्कृति विद्यालय की जमकर सराहना करते हुए कहा कि इस प्रयास से क्षेत्र में पलायन रूकने के साथ ही विश्व की महानता भाषा संस्कृति के प्रति बच्चों में जागरूकता बढ़ेगी एवं संस्कृति भाषा और मजबूत होगी।इस अवसर पर विद्यालय के
प्रबंधक नवीन जोशी ने डॉ घिल्डियाल सहित कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता डॉ हरपाल सिंह नेगी, देवराड़ा मंदिर समिति अध्यक्ष भुवन हटवाल,जीत सिंह, लक्ष्मण सिंह,विक्रम सिंह, सुदर्शन मनराल, खुशाल सिंह आदि का स्वागत किया।