राजकीय महाविद्यालय के सभागार में भारतीय जनता युवा मोर्चा का नमो नव मतदाता सम्मेलन आयोजित किया।

रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।

थराली। थराली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत के विकास खण्ड नारायणबगड़ के स्व० मगन लाल शाह राजकीय महाविद्यालय के सभागार में भारतीय जनता युवा मोर्चा का नमो नव मतदाता सम्मेलन आयोजित किया गया। इस
कार्यक्रम में नए मतदाताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वर्चुअल माध्यम से सम्बोधन किया।
नारायणबगड़ में आयोजित विधानसभा स्तरीय युवा मोर्चा का सम्मेलन नारायणबगड़ के मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस अवसर पर थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने नए मतदाताओं को हरहाल में अपना मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करते हुए कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान करना बेहद जरूरी हैं। उन्होंने युवा मतदाताओं से अपने साथ ही अपने परिजनों से भी मतदान करवाने को कहा। इस मौके पर
कार्यक्रम सयोजक एवं भाजपा जिला महामंत्री राकेश जोशी, नारायणबगड़ के ब्लॉक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी, सैनिक प्रकोष्ट के प्रदेश सह संयोजक कर्नल हरेंद्र सिंह रावत , सामाजिक कार्यकर्ता डॉ हरपाल सिंह नेगी, देवाल के मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा,

Share This News