भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
एनएचएल नेटवर्क।
गंगोलीहाट तहसील मुख्यालय में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई सर्वप्रथम मुख्य अतिथि विधायक फकीर राम टम्टा के नेतृत्व में अंबेडकर समिति द्वारा स्थानीय लोक निर्माण निरीक्षण भवन के पास स्थित अंबेडकर पार्क में अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया इसके बाद अंबेडकर समिति के नेतृत्व में नगर में स्थानीय लोग निर्माण निरिक्षण भवन से राजकीय इंटर कॉलेज तक भव्य झांकी निकाली गई तत्पश्चात लोग निर्माण निरीक्षण भवन में एक समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय बालिकाओं द्वारा भीम बंदना प्रस्तुत की गई समारोह में विभिन्न विद्यालयों एवं स्थानीय बालिकाओं द्वारा अनेक रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व दर्जा राज्य मंत्री खजान चन्द्र गुड्डू ने संबोधित करते हुए बाबासाहेब के आदर्श पर चलने का आह्वान किया समारोह को संबोधित करते हुए पीएम श्री राजकीय महाकाली इंटर कॉलेज गंगोलीहाट के राजनीति शास्त्र के प्रवक्ता सुनील कुमार ने बाबा साहब की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला ।
समारोह के अध्यक्ष व अंबेडकर समिति के अध्यक्ष दयाल कुमार ने सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया इस अवसर पर बेरीनाग की पूर्व ब्लाक प्रमुख रेखा भंडारी, कांग्रेस अनुसूचित जाति मोर्चे के प्रदेश महामंत्री मनोज टम्टा, विनोद गंगोला, सभासद ज्योति देवी ,संरक्षक नंदलाल, भूपाल आर्या, बालवीर प्रसाद, संजय बोरा ,भूपेश पन्त ,भगवती पन्त, गोपाल कुमार ,डॉ नवीन आर्या, रमा आर्या, मदन राम कोहली, किशोर प्रसाद सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे उक्त समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षक शिक्षिकाओं को साल उड़ाकर सम्मानित किया गया समारोह का संचालन शिक्षक विनोद प्रसाद गंगोला एवं श्रीमती रमा आर्या द्वारा संयुक्त रूप से किया गया
