बेरीनाग में अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाई गई।
एनएचएल नेटवर्क संवाददाता।
बेरीनाग में सोमवार को अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाई गई।और बाबा साहब को याद किया गया और उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर गाजे-बाजे के साथ बेरीनाग नगर में रैली निकालकर जय भीम के नारे जब तक सूरज चाँद रहेगा बाबा तेरा नाम रहेगा के नारे लगाए गए। भारत रत्न डॉ. बीआर अंबेडकर की जयंती पर लोग बेरीनाग के जीआईसी मैदान में एकत्रित हुए। इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक फकीर राम टम्टा ने बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धासुमन अर्पित किए। इससे पूर्व लोगों ने जीआईसी मैदान से से नगर शहीद चौक और पुरानी बाजार तक रैली निकाली।
इस दौरान उन्होंने जय भीम जय भारत के नारे लगाये। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि भीमराव अंबेडकर ने भारत के संविधान को बनाने में जो विद्वता और त्याग का परिचय दिया है, वह भारत के लिए गौरव की बात है। इससे हमें प्रेरणा लेनी होगी।इस मौके पर बच्चो ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में अनिल ह्रयूमन , डीआर टम्टा,पीआर कोहली,सुरेश टम्टा,नवीन आर्या, सुरेन्द्र ग्वासीकोटी,कैलाश चन्याल,गंगा आर्या,किशोर कुमार कुलदीप चन्द्र,दीपक टम्टा, दर्पण कुमार,भाजपा मण्डल अध्यक्ष त्रिलोक खाती ,पीआर कोहली,चारू पंत, हिमाशु आर्या,प्रदीप आगरी,सुन्दर आगरी,रंजीत राम , धीरज बिष्ट, नन्दन बाफिला, महेश रौतेला, नीरू कार्की,आदि सौकडो लोग मौजद रहे। कार्यक्रम का संचालन अनिल ह्यूमन व डीआर टम्टा ने किया।
