भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम को भेंट किया कोटगाड़ी मंदिर का प्रसाद।

एनएचएल नेटवर्क।

बेरीनाग। पिछले दिनों ने नवरात्रि में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की सुख समृद्धि शांति के विश्व प्रसिद्ध कोटगाड़ी मंदिर पांखू में अखंड रामायण का आयोजन किया सीएम के निर्देश में किया था। जिस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष गिरीश जोशी के नेतृत्व में देहरादून सीएम आवास पहुंचकर वरिष्ट भाजपा कार्यकर्ता लक्ष्मण कार्की सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोटगाड़ी मंदिर का प्रसाद और चुनरी भेंट की। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता कार्यकर्ता लक्ष्मण कार्की ने कोटमन्या पांखू थल मोटर मार्ग और चौकोडी हमकार्की हिमालया इंटर कालेज मार्ग को ठीक करने सहित क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को सीएम के सामने रखी। जिस पर सीएम ने लोनिवि सचिव एक सप्ताह के भीतर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए और विभिन्न समस्याओं का समाधान करने की बात कही ।इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज कार्की, पूर्व जिला महामंत्री दीपक कार्की सहित आदि मौजूद रहे।

Share This News