बेरीनाग के चौकोडी में अयोध्या में प्रभु श्री राम के मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में चौकोड़ी रामलीला मैदान में होगा भण्डारे का आयोजन।

एनएचएल नेटवर्क संवाददाता।

बेरीनाग 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम के मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में चौकोड़ी के रामलीला मैदान में क्षेत्र वासियों ने श्री राम झांकी, कलश यात्रा, अखंड रामायण मूर्ति पूजन, अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की लाइव प्रस्तुति प्रोजेक्टर के माध्यम से तथा अंत में भंडारा संम्पन्न होगा। इस उपलक्ष्य मे आज सांस्कृतिक छोलिया दल के साथ कलश यात्रा व श्री राम झांकी। श्री राम पूजन के साथ अखंड रामायण की शुरुआत की गयी। इसी क्रम में 22 जनवरी को अखंड रामायण के समापन के पश्चात श्री राम पूजन प्रोजेक्टर के माध्यम से अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण
अंत में भंडारे का भोजन व प्रसाद वितरण किया जायेगा|
इस मौके पर लक्ष्मण सिंह कार्की, मनोज सानी, जिला प्रचारक दीपक , डॉक्टर सिद्धार्थ पाटनी, दीपक उप्रेती, हीरा सिंह गैड़ा, हरीश खाती, दीपक धानिक,हरीश सानी, नंद लाल, किशन कार्की, राहुल धारियाल, तारा दत्त,राजन राम, धीरज जोशी, धन सिंह, उमेश पाठक, शंकर जोशी, रेखा मेहरा, बबीता मेहरा, गीता मेहरा, निर्मल डसीला आदि कई लोग मौजूद रहे।

Share This News