देखें रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का LIVE प्रसारण।

 

एनएचएल नेटवर्क टीम।

अयोध्या  आखिरकार वह घड़ी आ गई है, जब अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी, 500 वर्षों के इंतजार के बाद आज प्रभु श्रीराम अपने भव्य और दिव्य मंदिर में विराजने जा रहे हैं. इसलिए अयोध्या नगरी को हजारों क्विंटल फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी समेत संत समाज और अति विशिष्ट लोगों की उपस्थिति में रामलला के श्रीविग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक अनुष्ठान आज संपन्न होने जा रहा है।पीएम मोदी अयोध्या पहुंच गए हैं। पीएमओं ने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें पीएम के प्लेन से अयोध्या का नजारा कैद किया गया है. अयोध्या बेहद खूबसूरत और राममय लग रही है।

https://fb.watch/pJQXfj1Z9Q/?mibextid=I6gGtw

 

 

 

 

Share This News