महाकाली महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रमो के साथ समापन।

एनएचएल नेटवर्क संवाददाता किशन पाठक।

गंगोलीहाट स्थानीय जीआईसी मैदान में महाकाली महोत्सव समिति रावलगांव द्वारा दूसरे वर्ष आयोजित महाकाली महोत्सव में तीसरी शाम मशकबीन स्टूडियो नई दिल्ली के कलाकारों के नाम रही। जहां माया उपाध्याय,राकेश खनवाल,ललित गित्यार व पन्नू गुसाई मनोज सामंत ने अपने कुमाऊंनी व गढ़वाली गीतों से सबका मन मोहा वहीं रितु, हिमांशु आर्या व श्वेता महरा ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधा। सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व दर्जा राज्य मंत्री खजान चंद्र “गुड्डू” व अति विशिष्ट अतिथि पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी बी०एस० नेगी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संस्कृति विभाग से आए ज्वालेश्वर सांस्कृतिक समिति पिथौरागढ़ के कलाकारों ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रमों की शुरूआत की।

दिल्ली से आए विनोद आर्या ने भजनों व गीतों की सुंदर प्रस्तुति दी। पन्नू गुसाई ने “हिलमा चांदी को बटना ….” गाकर दर्शकों को थिरकने पर मजबूर किया। वही माया उपाध्याय ने लौंडा मोहना गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया दिल्ली से आए विनोद आर्य की टीम के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत अघोरी शिव तांडव विशेष आकर्षण का देर रात को लकी ड्रा के कूपन निकलें गये जिसमें स्कूटी इलेक्ट्रिक स्कूटी आटा चक्की व गेर वाली साइकिल विजेताओं को दी गई इस अवसर पर महोत्सव समिति के अध्यक्ष मुकेश रावल, उपाध्यक्ष हिरेंद्र रावल, सचिव नरेंद्र रावल, उप सचिव जीवन बुगला, सांस्कृतिक सचिव श्वेता महरा, कोषाध्यक्ष गजेंद्र रावल, जीवन नेगी, षष्टी रावल ,भगवत रावल, रितेश रावल, संरक्षक सूबेदार शंकर सिंह रावल, कैप्टनन राजेंद्र सिंह रावल, बबलू पांडे आदि अनेक लोग निरंतर व्यवस्था में जूटे रहे इस अवसर पर व्यापार संघ के जिला संगठन मंत्री प्रदीप पंत, संतोष पाठक, पेशकार ओम प्रकाश, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी तारा सिंह बिष्ट ,कांग्रेस नेता नारायण बोरा , मोहित शाह ,महादेव आर्या, कृष्ण आर्या ,मनोज मेहरा ,विक्की शाह, किशोर कुमार, आदि अनेक लोग उपस्थित थे महोत्सव समिति के अध्यक्ष मुकेश रावल ने समापन अवसर पर सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए उपस्थित अतिथियों को तथा कलाकारों को प्रतीक चिन्ह भेंट किये स्टार नाइट में उमडी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए थाना अध्यक्ष मंगल सिंह के नेतृत्व में उपस्थित पुलिस टीम को भारी मशक्कत करनी पड़ी महोत्सव का संचालन त्रिभुवन बिष्ट, विजय खत्री व वेद प्रकाश शर्मा ने किया।

Share This News