श्री नाग महोत्सव तीसरे दिन लोक गायक कैलाश कुमार ने पहाड़ी, गढ़वाली और फिल्मी गीतों से धमाल मचाया ।

एनएचएल नेटवर्क संवाददाता।

बेरीनाग । श्री नाग महोत्सव तीसरे दिन लोक गायक कैलाश कुमार ने पहाड़ी, गढ़वाली और फिल्मी गीतों से धमाल मचाया । सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रभारी चिकित्साधिकारी डां सिद्धांत पाटनी ने किया ।इस मौके पर उन्होंने कहा कि महोत्सव हमारी संस्कृति को बढावा देने में मील का पत्थर साबित हो रहा है । लोक गायक कैलाश कुमार खिड़की में भैरेवी,छुट्टी ऊनू,हाथ धागुल सुन कौ छन, भावना डांसर मै पहाड़न,क्रीम पोडर, धना धना ,चंचल रावत में शानदार प्रस्तुति दी । दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ गंगोलीहाट की ब्लांक प्रमुख अर्चना गंगोला ने किया ने किया । दौरान महोत्सव समिति के अध्यक्ष दीपक सिंह कालाकोटी, कार्यकारी अध्यक्ष जीवन धानिक, गोविन्द सिंह खाती, अमित पाठक, , इन्द्र सिंह धानिक,दीपक रौतेला,महेश चंद्र बिष्ट, कमलेश पन्त,मनोज वर्मा,दीपक बोरा,राजेश पन्त, मनोज वर्मा, कैलाश चन्याल, सुरेश बोरा, भगवान बोरा, कुलदीप पन्त, राजीव शर्मा, भूपेन्द्र सिंह भंडारी,गणेश उपाध्याय, विनोद मेहरा,भूपेश बाफिला,प्रदीप कार्की, राजेन्द्र बोरा,कमल पन्त, कुन्दन धानिक राजीव शर्मा,सहित आदि मौजूद थे। महोत्सव कार्यक्रम का संचालन गोविंद भण्डारी,और नानू बिष्ट ने किया।

ये विद्यालय सास्कृतिक कार्यक्रम में रहे सामिल ।

द एकलव्य एकेडेमी चौकोडी, राजीव गाँधी अभिनव विघालय, साधना पब्लिक स्कूल बेरीनाग, द आर्यन पब्लिक स्कूल, मल्लिकाअर्जुन पब्लिक स्कूल, हिमालया इंटर कालेज चौकोडी, साधना इंटर कालेज खितौली , जी आई सी बेरीनाग, लिटिल एंजिल पब्लिक स्कूल,प्राथमिक विद्यालय भट्टी गांव, पाइसलैंड पब्लिक स्कूल राजकीय महाविद्यालय थे । महोत्सव समिति द्वारा विभिन्न खेलों बालीबाॅल प्रतियोगिता, जिलेबी दौड़, चाइकान्डो, सुई धागा,अपणे प्रतियोगिता, फैन्सी ड्रेस शो का आयोजन किया गया । बालीबाॅल का उद्घाटन महेश रौतेला ने किया ।

Share This News