रेनेसा नर्सरी एंड स्कूल का वार्षिकोत्सव विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों के साथ स्थानीय ब्यालपाटा मैदान में संपन्न हुआ।

एनएचएल नेटवर्क संवाददाता किशन पाठक।

गंगोलीहाट स्थानीय रेनेसा नर्सरी एंड स्कूल का वार्षिकोत्सव विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों के साथ स्थानीय ब्यालपाटा मैदान में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी बी एस नेगी विशिष्ट अतिथि डॉ हेमा मेहरा प्रभारी प्रधानाचार्य महाविद्यालय गंगोलीहाट, पूर्व प्रमुख ललित पाठक, सभासद उमा पांडे ,स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की वीरांगना कलावती पन्त, एसएमसी सदस्य सुरेंद्र बिष्ट, कृष्ण सिंह बोरा, प्यारेलाल शाह, श्यामाचरण उप्रेती, हरीश पंत,किशन उप्रेती, प्रदीप पंत ,नरेंद्र रावल, जीवन पांडे, हयात सिंह बिष्ट आदि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने हिंदी, कुमाऊनी ,गढ़वाली, राजस्थानी, पंजाबी आदि अनेक भाषाओं में नृत्य, नाटक एवं कव्वाली प्रस्तुत की विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत लिलिपुट डांस को दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया मुख्य अतिथि  नेगी ने विद्यालय के पठन-पाठन की सराहना करते हुए विद्यालय को हर संभव सहयोग का आश्वसन दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व प्रमुख ललित पाठक ने बताया कि विद्यालय द्वारा अपने नए भवन के लिए जमीन क्रय कर ली गई है तथा शीघ्र ही विद्यालय के नए भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी विद्यालय के मुख्य सलाहकार डॉ जे एन पंत ने सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया विद्यालय के प्रधानाचार्य त्रिभुवन रावल ने विद्यालय की वर्ष भर की आख्या प्रस्तुत की विद्यालय की प्रबंधक भावना पंत एवम शिक्षिका भावना रावल ने विद्यालय में जूनियर वर्ग एवं प्राथमिक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को तथा कक्षा में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र छात्रओं को प्रतीक चिन्ह भैट कर सम्मानित किया इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक जी एस भंडारी , दिनेश कुमार ,कमला धानिक, मुन्नी पाठक, तारा बोरा , दीपक भंण्डारी ,गीता उप्रेती, पवन बोरा, हरीश सिंह ,पवन कुमार , सिमरन उप्रेती, चेतना पन्त ,भावना पाठक, रितु कोहली, दीपा जोशी, हेमा बोरा, विक्रम सिंह, मीना, ज्योति ,कमला आदि अनेक लोगों उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन किशन पाठक ,विद्यालय की शिक्षिका गीता उप्रेती, ,छात्रा मीमांसा भट्ट,, छात्र अवधेश ने संयुक्त रूप से किया।

Share This News