गुना किटाण निवासी अर्णव उपाध्याय का NDA नेशनल डिफेंस एकेडमी में चयन।

एनएचएल नेटवर्क।

गणाई गंगोली । गणाई गंगोली तहसील के गुना किटाण गोदीगाढ़ निवासी अर्णव उपाध्याय पुत्र किरन उपाध्याय का चयन छक्। नेशनल डिफेंस एकेडमी के लिए हुआ है, हांल ही में घोषित परीक्षा परिणाम में अर्णव ने अभूतपूर्व सफलता प्राप्त कर अपने साथ-साथ अपने परिजनों व गाँव क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि बचपन से ही मेधावी रहे अर्णव ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की पढ़ाई सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से की है, व भारतीय सेना में जाने का सपना उन्होंने बचपन से ही देखा है, और वे अब भारतीय सेना से जुड़ने वाले अपने परिवार से पहले व्यक्ति बनने जा रहे हैं। मूल रूप से गोदीगाढ़ निवासी अर्णव उपाध्याय का परिवार वर्तमान में चम्पावत में रहता है, वहाँ उनके पिता किरन उपाध्याय जी पेशे से शिक्षक गणित के प्रवक्ता हैं व माता भावना उपाध्याय भी पेशे से शिक्षिका L-T विज्ञान की अध्यापिका हैं। अर्णव उपाध्याय सफलता से अपने व अपने माता-पिता परिजनों के साथ साथ अपने गाँव गुना किटान गोदीगाढ़ समेत गणाई का नाम रोशन किया है चयन होने पर जिला पंचायत सदस्य चंदन बाणी, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र उपाध्याय, कुंदन मेहता, दीनदयाल उपाध्याय, गिरीश उपाध्याय, अनिल कुमार, शंभू सिद्धार्थ पाण्डेय, हेमंत उपाध्याय, हरीश कोठारी, हेमंत पथनी, गोविंद पंत, देवेंद्र मेहता आदि ने खुशी जताई है।

Share This News