तीन दिवसीय राजकीय शौर्य महोत्सव का सेना की बैंड धुनों, शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करने एवं दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ आगाज।

रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।

थराली। उत्तराखंड राज्य के प्रथम अशोक चक्र विजेता शहीद भवानी दत्त जोशी की स्मृति में चेपड़ो गांव में आयोजित तीन दिवसीय राजकीय शौर्य महोत्सव का सेना की बैंड धुनों, शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करने एवं दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ आगाज हो गया हैं।इस मौके पर क्षेत्र की महिला मंगल दलों, स्कूल कालेजों के छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जबकि शहीद के परिजनों को वीरता पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
गुरूवार को प्रातः 11 बजे चेपड़ो गांव में थराली -देवाल-वांण मोटर सड़क पर बने शहीद भवानी दत्त जोशी की स्मृति में बने शहीद स्मारक पर सेना की बैंड धुनों के बीच सेनाधिकारियों ने राज्य के राज्यपाल ले जन गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी की ओर से पुष्प चक्र अर्पित किया, इसके अलावा कार्यक्रम के मुख्यअतिथि थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा,मेला समिति अध्यक्ष बीरू जोशी, संयोजक देवी जोशी,जिला पंचायत सदस्य कृष्णा बिष्ट, थराली प्रमुख कविता नेगी, लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता दिनेश मोहन गुप्ता, शहीद की विधवा पुत्र कर्नल हरीश जोशी, दिनेश जोशी सहित सेना के कई वर्तमान एवं पूर्व सैनिकों एवं सैन्य अधिकारियों ने पुष्प चक्र एवं पुष्प गुच्छ अर्पित किए। इसके बाद दोपहर 12 बजे शहीद भवानी दत्त इंटर कालेज चेपड़ो के प्रांगण में आयोजित मंच पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने दीप प्रज्वलित करते हुए तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ करते हुए कहा कि शहीद की स्मृति में आयोजित शौर्य महोत्सव क्षेत्र के युवाओं में देश प्रेम की भावना जागृत करने में काफी अधिक सहायक साबित होगा। उन्होंने इस मेले को निरंतर विकसित करने के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।


इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नंदू बहुगुणा, महामंत्री अनिल मिश्रा, राकेश भारद्वाज,नारायणबगड़ प्रमुख यशपाल नेगी, व्यापार संघ देवाल के अध्यक्ष सुरेंद्र रावत आदि अतिथि मौजूद रहे।
में आयोजन समिति के अध्यक्ष वीरू जोशी, उपाध्यक्ष चंद्र दत्त जोशी,सचिव देवेंद्र सिंह रावत, संयोजक प्रधानाचार्य दिग्पाल सिंह गड़िया, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद जोशी, व्यवस्थापक देवी जोशी, सांस्कृतिक सचिव भरत शाह, संरक्षक कर्नल ईश्वर सिंह फर्स्वाण, विकास जोशी, आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। महोत्सव के दौरान पिंडर घाटी के शहीद हुए जवानों, आजाद हिन्द फौज, स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही शहीद भवानी दत्त जोशी के परिजनों को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन रमेश देवराड़ी ने किया।
——–
शौर्य महोत्सव में मुन्दोली से चेपड़ो तक 36 किमी पैदल दौड़ एवं साईकिल के माध्यम से मंदोली राइडर्स क्लब के बैनर तले व संस्थापक कलम सिंह बिष्ट के नेतृत्व में एवं राज्य की प्रसिद्ध धाविका सरोजनी कोटेड़ी चौड़ से 26 किमी दौड़ कर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे।इस मौके पर शहीद इंटर कालेज की छात्राओं ने वंदना, स्वागत गीत प्रस्तुत किए जबकि ममंद चेपड़ो सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जबकि मंच पर ही सेना के जवानों ने बैडू पाको बरमासा..,सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा…, आदि की प्रस्तुत धून ने खूब तालियां बटोरी, इसके साथ ही ओहो रेडियो के आरजे काव्य के कार्यक्रम को भी खूब सराहा गया।
———
महोत्सव में स्वास्थ्य विभाग,बाल विकास परियोजना, समग्र शिक्षा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास चमोली,कृषि विभाग, सेना चिकित्सा के स्टाल अकृष्ण का केंद्र बने रहे।

Share This News