पर्यटकों के लिए सबसे कूल डेस्टिनेशन है ककोलत

न्यूज लाइव संवाददाता सौरभ कुमार:–

नवादा :- गर्मी के मौसम शुरू होते ही ककोलत पर्यटकों के लिए सबसे कूल डेस्टिनेशन हो जाता है। बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के तहत शनिवार और रविवार को वातानुकूलित बसें चलाई जा रहीं हैं और यह टूर पैकेज हिट जा रहा है। बिहार के कश्मीर के नाम से प्रसिद्ब ककोलत जलप्रपात नवादा ज़िला मुख्यालय से 35 किलोमीटर पूरब-दक्षिण गोविंदपुर प्रखंड में स्थित है। सात पर्वत श्रृंखलाओं से प्रवाहित ककोलत जलप्रपात और इसकी प्राकृतिक छंटा बहुत सारे कौतुहलों को जन्म देता है। प्रति वर्ष 14 अप्रैल को सतुआनी मेला पर यहाँ लोगों का जमावड़ा लगता है। स्थानीय दूकानदार धर्मेंद्र पासवान बताते है कि गर्मी के मौसम में देश के विभिन्‍न भागों से लोग पिकनिक मनाने यहां आते हैं। इस झरने में 150 से 160 फीट की ऊंचाई से पानी गिरता है। इस झरने के चारो तरफ जंगल है। यहां का दृश्‍य अदभुत आकर्षण उत्‍पन्‍न करता है। वहीँ ककोलत के ही अमरजीत होटल के संचालक विकास कुमार कहते है कि
ककोलत झरना नवादा का सबसे सुंदर स्‍थान है जो भारत के कुछ बेहतरीन झरनों में से है। यह स्‍थान हर तरफ हरियाली से घिरा हुआ है जो पर्यटकों के बीच खासा पसंद किया जाता है।

Share This News